शिक्षक दिवस 2019
महाविद्यालय में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया , इस अवसर पर ग्राम की समस्त शिक्षण संस्थाओं को आमंत्रित किया गया | समारोह की अध्यक्षता श्री दिनेश जी कोगटा ( अध्यक्ष , भारत विकास परिषद् , राजस्थान मध्य प्रान्त )ने की | समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री रतनलाल जी नाहर थे | समारोह में ग्राम के समस्त प्रतिभावान विद्यार्थियों व श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले अध्यापकों का सम्मान किया गया | समारोह में महाविद्यालय की छात्राओं पायल कँवर ,रिंकू जाट, संपत्ति माली व प्रेम गुर्जर को श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए सम्मानित किया गया | महाविद्यालय की छात्राओं ने अपने नृत्य संगीत से समां बांध दिया | कार्यक्रम को श्री ब्रजेश तिवारी ने भी सम्बोधित किया | कार्यक्रम में विकास समिति सचिव श्री गोविन्दनारायण शर्मा , समस्तविकास समिति सदस्य , अभिभावक व ग्रामीण जन भी उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय प्राचार्य श्री रमेश चन्द भोजवानी ने किया |